STORYMIRROR

Vimla Jain

Inspirational

4.7  

Vimla Jain

Inspirational

सुकून की तलाश

सुकून की तलाश

1 min
362


सुकून की तलाश में इधर-उधर क्या घूमता है बंदे

सुकून तो तेरे दिल में है तेरी इच्छाओं में है

जो तू शांत मन से विचार करे

अपनी इच्छाओं को कम रखे‌

छोटे को देखकर खुश हुए और

बड़े को देखकर प्रगति करने की कोशिश करे

किसी से बेर भाव ना रखे

मन में शांति का भाव रखे

जो है उसके अंदर संतोष रखे 

जितनी चादर है उतने पांव पसारे

रिश्तों में तू प्यार रखे

तो जिंदगी में सुकून तो जरूर पाएगा

निस्वार्थता और पारदर्शिता हो तेरी जिंदगी का गहना

तो फिर जिंदगी में सुकून हो उसका क्या कहना

शांति संयम धर्म ईमानदारी और समझदारी हो तेरा गहना

फिर तो जिंदगी में सुकून ही  सुकून हो उसका क्या कहना‌

इसीलिए कहती है विमला जिंदगी में सुकून शांति चाहिए तो इच्छाओं को कम रखो और जो इच्छाएं हैं उनका पूरा करने का दम रखो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational