सरहद की रक्षा
सरहद की रक्षा


हमारी ज़िन्दगी सुरक्षित है
क्योंकि सरहदों पर सैनिक हैं,
जनता की सुरक्षा का सवाल है,
तो जांबाज़ सीमा पर तैनात हैं,
हमारे हिस्से के हमले झेल लेते हैं,
पता नहीं!!तो क्या वो हमारे सगे हैं!
भरे पूरे अपने घर परिवार को छोड़ के,
हमारी सुरक्षा में जान दाँव पर लगा देते,
देवदूत कहे या भगवान समझ नहीं पाते,
वो असुरक्षित पर महफूज़ हम घरों में होते,
प्रथम प्राथमिकता हिफाज़त सरज़मीं की,
अतिवृष्टि,अनावृष्टी,शीतलहर या हो गर्मी।