STORYMIRROR

ashok kumar bhatnagar

Inspirational

4.5  

ashok kumar bhatnagar

Inspirational

सपना

सपना

2 mins
378


एक रात तुम्हारी नींद में देखा मैंने,

तुम खुशियों से भरे थे अपने हाथों में उस सपने को पाकर।

तुमने मुझे देखा और मुस्कुराते हुए कहा,

"मैं अपने सपने को पूरा करने की दास्तान सुनाऊंगा तुम्हें"।।


मैंने तुम्हारी बात सुनी और कहा,

"बताओ ना मुझे,मैं भी तुम्हारे साथ हूँ  सपने को पूरा करने के लिए।।


तुमने आंखों में आंसू भरे हुए ये बताया,

"मेरा सपना है एक सुनहरे भविष्य का सभी साथ और खुश रहें हमेशा"।

दिन भर की भाग दौड़ में कभी जाने कैसे भूल जाते हैं,

पर वो सपना सुन्दरता से भरा रहता है हमारी आँखों में।


जब लगता है थक गए दुनिया के झमेले से,

तो वो सपना एक सुखद आराम का साधन बनता है हमारी ज़िन्दगी में।

तेरा सपना हमारे लिए वह दौलत है,

जो चाहते हुए भीनहीं छूट  सकता हमसे कहीं।

हमेशा याद रखते हैं उस

े हम दिल में ,

कुछ दिन तो गुजरते हैं जिंदगी के तेरे सपने के साथ ।


मैंने तुम्हारे हाथ थामे और कहा,

"कहीं न हो कोई दुख या तकलीफ  सब एक दूसरे के लिए मेहरबान।"

"तुम्हारा सपना मेरा सपना भी है हम साथ मिलकर पूरा करेंगे तुम्हारा ये सपना",

"जहां हों सभी साथ और खुश रहें हमेशा",

"कहीं न हो कोई दुख या तकलीफ की वजह",


वह सपना हम पूरा करेंगे ,

वह सपना हम पूरा करेंगे।

जब रात की गहराई में छिप जाती है दुनिया,

और तारों का सारा नजारा सब दिखता है सिर्फ तुझे।


तो दिल में एक सपना साँसों में बसता है,

जिसे अपनी आँखों से देखने का होता है।

 फिर वो सपना हमें नींद से उठाकर,

याद दिलाता है वो सब कुछ जो हम अपनी ज़िन्दगी में चाहते हैं।

वह सपना हम पूरा करेंगे,

 वह सपना हम पूरा करेंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational