STORYMIRROR

chandraprabha kumar

Inspirational

4  

chandraprabha kumar

Inspirational

सपना देखें

सपना देखें

1 min
421


     

अथक परिश्रम सफलता का द्वार है

सपने देखें वीर बनने के साहसी बनने के ,

मन में कैसा भी भय हो उसे त्याग दें

भय के साये में जीवन यापन ठीक नहीं। 


जीवन ही ख़तरों से भरा हुआ है 

ख़तरों से खेलने वाला वीर बनें,

अन्याय को धता बता आओ

न्याय के लिए उठ खड़े होओ।


ओजस्वी विचारों से नव- स्फूर्ति संचार करें

अपने साथ ईश्वर और जगत् दोनों को रखें,

चिन्तन व विचार से सक्रियता आती है

बिना सक्रियता वाला ज्ञान बेमानी है। 


सृजनशीलता मानव चिन्तन का आधार है

सपना देखना भी विचारों को देखना है,

यदि निश्चय होगा अविचल दृढ़ तो

असंभव स्थितियों में भी सफलता प्राप्त होगी। 


सपना देखें पर साथ ही उसे पूरा करें

अपने को व्यस्त रखें और लगे रहें,

सपना देखें पर अपनी दृष्टि विकसित करें 

उपलब्धि निरन्तर श्रम का ही परिणाम है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational