संशोधन
संशोधन




क्या हम संशोधन करे
किस किस को हम बदले।
हो सके तो संशोधन से पहले
खुद को क्यों न बदले।
कितने संशोधन कर चुके
पर कर न सके सोच में सुधार।
हो हल्ला तो सब करते
पर करते नहीं मिलकर विचार।
करो मिलकर समाधान तुम समस्या का
न कि संशोधन है इसका समाधान।
क्योंकि करके संशोधन क्या पाया है
क्या हकीकत में तूने न्याय दिलाया।
या संशोधन के नाम पर
लोगों को लुभाया है।