'संदेश'
'संदेश'




संदेश लोगों तक पहुँचाना है
कोरोना से लड़ना है तो
स्वच्छ्ता को अपनाना है
जीवाणु हमें स्पर्श न करे
सफाई बनाये रखना है
घर से निकले तो याद रहे
मास्क जरूर लगाना है
व्यक्ति चाहे जो भी हो
एक गज की दूरी बनाये रखना है
घरेलू खान-पान और
पैसे का महत्व अब समझ आया
इसलिए बाहरी भोजन का उपयोग कम
और अधिक पैसों का व्यय नहीं करना है
गृहस्थी की गाड़ी नौकरी बिना चल नहीं सकती
यह बात हर युवा को समझाना है
भविष्य में ऐसी स्थिति न बने
उसके लिए अभी से अडिग बने रहना है
इस महामारी को खत्म करने के लिए
स्वच्छता अभियान फिर से चलाना है
हमें कोरोना से जीतना है
ये संदेश हर देशवासी तक पहुँचाना है ।