STORYMIRROR

संबंधों का सिलसिला..

संबंधों का सिलसिला..

1 min
229


कदम बढ़ाया था मैंने तुम्हारी ओर

साथ साथ चलने के वास्ते

कभी तुमने हाथ थामा नहीं

कभी मैंने सहारा माँगा नहीं

इस तरह चलते रहे हम और तुम

सालों साल एक मूक सहमति के साथ

कायम रहा फिर ऐसे ही

संबंधों का सिलसिला

कभी मैंने टोका नहीं,

कभी तुमने पूछा नहीं

इस तरह बढ़ता रहा,

रिश्तों में भी एक फासला

कभी तुमने कुछ कहा नहीं

कभी मैंने कुछ सुना नहीं

इस तरह बढ़ता रहा रिश्तों में

खामोशियों का साया

कभी मैंने आस छोड़ दी

कभी तुमने सदा नहीं दी

इस तरह खिंचता रहा

लकीरों का एक स्याह दायरा

कभी मैंने नश्तर चुभो दिए

कभी तुम्हारे शब्द तीर हो गए

इस तरह चलता रहा

रिश्तों के आइनों का दरकना

फिर भी सालों से एक अबोले

पाक संबंधों का ये सिलसिला

कायम रहा है अब तक

न जाने कैसे हमारा-तुम्हारा रिश्ता

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract