Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.
Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.

Shishpal Chiniya

Inspirational

3  

Shishpal Chiniya

Inspirational

समर्पित

समर्पित

1 min
218



निर्लिप्त निःशब्द पहेली बन गया था मैं।

जिसे आपने शब्दों का एक जोड़ दिया।

मिक़दार हो गए थे सब रास्ते मेरे, तब

आपने एक सुनहरी राह का मोड़ दिया।

12 वीं में हिंदी की अनोखी अलख जगाई।

तब थोड़ी - सी कहानी मेरे समझ आई ।

शब्द सिर्फ औरों के लिए थे, खामोशी से।

मुझे एक अल्फाजों की सौम्य माला पहनाई।


याद आता है "उसने कहा था" का लहना।

पढ़ाने के अंदाज़ को बताएं आपका गहना।

तो हैं प्रशस्त आपके अंदाज़ का पुस्र्षत्व।

जिसे शब्दों में , नितांत दुष्कर है कहना।


हो सकता है मेरी मुश्किलों की वजह से

आपकी वो गुरुदक्षिणा अधूरी रह जाये ।

सागर को स्याही बनाकर गर लिखने बैठूँ

रिक्त... आपकी कहानी अधूरी रह जाये।


हे! गुरुवर आपको कोटि - कोटि प्रणाम।

आपकी कीर्ति व उन्नत तेजस को सम्मान।

फैले दुनियाँ कदमों में कालीन की तरह।

आपके चरणोँ समर्पित मेरा ये दुर्लभ मान।


मिक़दार - समाप्त

निर्लिप्त - गैर दिलचस्प

रिक्त- रिक्त हो जायेगा




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational