समृद्धि
समृद्धि
1 min
28
प्रकृति में चारों हरितिमा है छाई
मंद पवन ने बहकर शीतलता फैलाई
समृद्धि की पहचान हैं वृक्षों की घनी डालियां
किसान की मेहनत का रंग हैं ये लहलहाती बालियां
हरि का नाम है जीवन का आधार
हरि भजन से हो जाता मन कितना शांत
हरा रंग है गतिशीलता का आगे बढते जाने का
जीवन का मंत्र है कर्म करते जाने का।