STORYMIRROR

Kavita Sharma

Others

4  

Kavita Sharma

Others

समृद्धि

समृद्धि

1 min
28


प्रकृति में चारों हरितिमा है छाई 

मंद पवन ने बहकर शीतलता फैलाई 

समृद्धि की पहचान हैं वृक्षों की घनी डालियां 

किसान की मेहनत का रंग हैं ये लहलहाती बालियां 

हरि का नाम है जीवन का आधार 

हरि भजन से‌ हो जाता मन कितना शांत 

हरा रंग है गतिशीलता का आगे बढते जाने का 

जीवन का मंत्र है कर्म करते जाने का।


Rate this content
Log in