Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

Archana Tiwary

Abstract

4  

Archana Tiwary

Abstract

समोसा

समोसा

1 min
185


बड़ी नज़ाकत से पहन 

मैदे की सफेद झीनी साड़ी 

आंचल में छुपाए आलू और

चटपटे मसाले तीन कोने से अपने को


सजा गरम तेल में उछल कूद कर 

जब बाहर निकलती हूँ 

तब हर किसी की ललचाई नज़र 

मुझसे हट न पाती है  


इठलाती हूँ मैं और पास बुलाती हूँ 

न केवल स्वाद पल भर में मूड भी

तेरा बदल देती हूँ 

मेरे सौंदर्य का जादू 

कुछ ऐसे सर चढ़ कर बोलता है 


बड़े-बड़े संयमी भी मचलते

ललचाते आगे पीछे डोलते है 

जी हाँ मैं समोसा हूँ जिसके बिना

दोस्तों का संग भीअधूरा

अधूरा सा लगता है चाय कॉफी भी

मेरे बिना फीकी- फीकी सी लगती है 


दस्तक देगी जब यादें वो पुरानी बातें

और वो शाम मैं भी शामिल रहूंगी

उसमें संग लिए अपना सौंदर्य और स्वाद।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract