STORYMIRROR

Juhi Grover

Abstract

4  

Juhi Grover

Abstract

समन्दर की तरह

समन्दर की तरह

1 min
251


समुंदर की तरह तो हम बन ही जाते हैं,

मग़र कुएँ के मेढ़कों काे क्या हम समझाएँ,

बार बार टर्र टर्र करके पास आ ही जाते हैं,

और  कुएँ की ओर खींचते ही रहते हैं।


माना कि कुआ समन्दर के पानी का फल है,

पूरा समन्दर कुएँ में आखिर कैसे समाए,

सोच सोच कर बस दिमाग फेल हो जाते हैं,

मग़र मेढ़क तो पूरा ही समन्दर चाहते हैं।


कुछ भी कहें सब व्यर्थ की बहस ही तो है,

चाह कर भी जानना और बताना मुश्किल है,

किसी के दिल का हम क्या ऐतबार करें,

जानते हुए भी जो समझना नहीं चाहते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract