सीख
सीख
सीख मिलती है जिंदगी में,
हर पल हर दम बार बार ,
पर हम इंसान फिर भी ,
गलतियां दोहराते हैं बार बार।
अच्छा हो या बुरा सबसे ,
मिलती है सिख कुछ ना कुछ,
अब हम पर है हम कितना,
सीख पाते हैं इस ज़माने से।
सीखने की न कोई उम्र है,
और ना ही कोई सीमा है,
बस सीखते चलना है ,
चाहे छोटी हो या बड़ सीख।