शिव रात्रि
शिव रात्रि
शिव रात्रि पर होता है शिव का विवाह
कहते हैं सब ओम् नमः शिवाय
धूम धाम से मनाते हैं ये उत्सव
शिव और पार्वती का विवाह सब
पहनकर कपड़े नए
चलती है खुशी की लय
जाते हैं सब लोग शिव के मंदिर
लेकर दूध का लोटा अंदर
दूध से शिव लिंग को नहाते हैं
नारियल और फूल भगवान पर चढ़ाते हैं
शिव भगवान की पूजा करते हैं
शिव रात्रि इस प्रकार मनाते हैं
रात को शिव के भजन गाते हैं
पूरी रात मंदिरों में पूजा होती है
शिव और पार्वती के विवाह का उत्सव
इस प्रकार हर्ष और उल्लास से मनाते हैं।