STORYMIRROR

Anupama Sham

Inspirational

4  

Anupama Sham

Inspirational

शिव रात्रि

शिव रात्रि

1 min
330


शिव रात्रि पर होता है शिव का विवाह

कहते हैं सब ओम् नमः शिवाय

धूम धाम से मनाते हैं ये उत्सव

शिव और पार्वती का विवाह सब


पहनकर कपड़े नए 

चलती है खुशी की लय

जाते हैं सब लोग शिव के मंदिर

लेकर दूध का लोटा अंदर


दूध से शिव लिंग को नहाते हैं

नारियल और फूल भगवान पर चढ़ाते हैं

शिव भगवान की पूजा करते हैं

शिव रात्रि इस प्रकार मनाते हैं


रात को शिव के भजन गाते हैं

पूरी रात मंदिरों में पूजा होती है

शिव और पार्वती के विवाह का उत्सव

इस प्रकार हर्ष और उल्लास से मनाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational