शीत ऋतु
शीत ऋतु
गर्मी पश्चात बारिश आया
उसके बाद शीत ऋतु आया
बारिश के बुंदों को करके दरकार
आया ठंड का मौसम भरते हुंकार
ठंडा -ठंडा पवन चल रहा
सूरज अपने तपिश को त्याग
मंद - मंद है मुस्कुरा रहा
बादलों को झुरमुट में देखो
कैसे सूरज है छिप रहा
कभी निकलता कभी छुपता
लग रहा जैसे लुकाछिपी खेल रहा
ठंडी हवा से दांत सभी के किटकिटा रहे
सभी रंगबिरंगे स्वेटर, टोपी पहनकर घर से बाहर निकल कर आ रहे
बच्चे खेलकूद कर ठंड का आनंद ले रहे
कुछ लोग बर्फ का आनंद देखो शिमला जा रहे
क्रिसमस की छुट्टियों एवं नव वर्ष में सब जा रहे
शीत ऋतु के संग ही इस साल का अंत होगा
और इसके साथ ही नया उल्लास और नये उमंग के साथ नव वर्ष का आगमन होगा
शीत ऋतु में देखो पतझड़ अब आ रहे
खेतों में देखो सरसों का पीला है लहलहा रहे
देखो शीत ऋतु आया और नया बहार लाया।