सब्र
सब्र
घनी रात के बाद एक सवेरा आएगा;
जो तेरी चौखट पे एक नया उजाला लाएगा।
भारी बारिश में एक जुगनू आएगा;
जो तेरे चेहरे पे मुस्कान लाएगा।
जलती धूप में एक बादल आएगा;
जो तेरी आंंखो के आंसु पोछेगा।
थोड़ा सब्र कर तू, बस कुछ ही पल में एक और सितारा आएगा;
जो तेरी ज़िंदगी खुशियां लाएगा।
