STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Abstract

3  

Sudhir Srivastava

Abstract

सबक

सबक

1 min
416


समय तेजी से निकल रहा है

सबक सीखने की सीख दे रहा है,

मगर हम मुगालते में जीते हैं

समय का उपहास उड़ाते रहते हैं।

अब भी समय है सचेत हो जायें

अपना गुरूर छोड़ 

समय की बात मान जायें,

वरना बहुत पछताएंगे

समय निकल गया 

तो हाथ मलते रह जायेंगे।

सही समय पर सही सबक

सही पाठ, पढ़ लीजिये तो अच्छा है,

वरना सबक लेकर भी

बहुत पछताएंगे,

हाय सबक, हाय सबक रटते रह जायेंगे

सबक को हाथ में लेकर 

फिर झुनझुना ही बजाएंगे,

सबक लेकर भी सिवाय पछताने के 

कुछ कर नहीं पायेंगे

सिर्फ़ माथा पीटते रह जायेंगे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract