STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Inspirational

4  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Inspirational

"सब भाषा को प्यार करो "

"सब भाषा को प्यार करो "

1 min
219


अपनी भाषा को तो पढ़ते नहीं ,दूसरी भाषा को कौन पढ़ेगा ?

इतने व्यस्त हो गए आजकल ,औरों की बातों को कौन सुनेगा ?

भाषा- बोली सबकी अच्छी होती है ,जब तक हम उसे समझते हैं !

समझें नहीं जब उनकी बोली ,उसे काला अक्षर ही हम कहते हैं !!

पर आसान हो गया अब तो ,सब हम यहाँ पढ़ सकते हैं !

पढ़ने की जिज्ञासा रहने से ,गूगल गाइड बन जाते हैं !!

ध्यान सदा हीरखना होगा ,संक्षिप्तता में ही रहना होगा !

लम्बी लेख को कम पढ़ते हैं ,छोटे लेखों को लिखना होगा !!

सब भाषा हैं मधुर अपनों में ,सबको सीखने का यत्न करें !

जहाँ कहीं भी जरूरत होगी ,उसे लिखने का प्रयत्न करें !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational