साथ पाओगे
साथ पाओगे


दोस्त मुझे जल्दी,
समझ नहीं पाते।
समझने से पहले ही,
उम्मीदें लगा लेते।
जब वो पूरी न,
हो सके तो।
मुझे बहुत भलाबुरा,
वो कह देते।
जिंदगी का अभी तक,
तो यही हाल हैं।
सभी अपनी जिंदगी से,
मानो परेशान है।
पर ये मतलब नहीं,
कि जीना छोड़ दे।
और अपनी बनाई,
दुनिया से मुंह मोड़ ले।
मिला है मानव जीवन,
तो हंस कर जिओ।
जिंदगी के गमों को,
भूल कर जिओ।
जिंदगी आपकी खुद,
ही बदल जाएगी।
बस उम्मीदें दिल में,
जिंदा रखकर देखो।
जिंदगी को आप खुद समझे
सामने वाले की हकीकत को समझे।
जिस दिन ये बाते समझ जाओगे
संजय जैसो को,
साथ खड़ा तुम पाओगे।