STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Abstract

3  

Jalpa lalani 'Zoya'

Abstract

क़त्ल-ए-मोहब्बत

क़त्ल-ए-मोहब्बत

1 min
10


मल्लिका-ए-हुस्न के सज़दे में हमने सर झुकाया है

राह का पत्थर समझकर हमें इस कदर ठुकराया है


तीर आँखों से चलाकर दिल के पार किया है उसने

क़त्ल-ए-मोहब्बत  का इल्ज़ाम  हमी पर लगाया है


हम अगर  ग़म भी सुनाए उन्हें तो लगता है लतीफ़ा

Advertisement

rgb(0, 0, 0);">ग़म-ए-इश्क़ का फ़साना उसने महफ़िल में सुनाया है


अपनी मोहब्बत  की  इतनी नुमाईश  क्या कम थी?

कि मेरे ग़म को भी उसने सार-ए-आम बिकवाया है


आना मेरे पास जब तेरा खाली दिल रंज से भर जाए

मैंने  तो हरदम  तेरे  ज़ख़्म  पर  मरहम  ही लगाया है।



Rate this content
Log in

More hindi poem from Jalpa lalani 'Zoya'

Similar hindi poem from Abstract