प्यार
प्यार
प्यार यानी जीने की वज़ह,
जीने की उम्मीद !
जीने की जुनून,
खुशनुमा सुकून !
उम्मीद की किरण,
जीवन की दस्तां !
प्यार यानी जीवन जीने की प्रेरणा !
प्यार यानी अपनेपन की असीम अनुभूति !
प्यार यानी अपने अस्तित्व का एहसास ।
और न जाने क्या क्या !
प्यार एक ऐसी भाव है जिसमें हर भाव समाहित है !
अकेलेपन में यह अकेलेपन की अनुभूति नहीं होने देती,
हर संकट में सहायक होती है !
कभी टूटने नहीं देती चाहे
जितने भी परिस्थितयां प्रतिकूल क्यूँ न हो?
जब सारी दुनिया आपके खिलाफ हो जाए
लेकिन फिर जो उस विपरीत समय भी
आपके साथ जो खड़ा हो वह प्यार ही तो है।
यह भाव सभी भावों में सर्वश्रेष्ठ है।
जीवन का सार है पावन, पवित्र प्यार की भावना।