प्यार तो खुद एक अमृत का प्याला।
प्यार तो खुद एक अमृत का प्याला।


सोचा है कभी प्यार आपने यारों,
प्यार तो खुद एक अमृत का प्याला है।
घूट-घूट कर पीने में ही मज़ा है,
एक घूंट में ही सारा पी लेना तो सज़ा है।
प्यार में जिन्हें वफादारी और साथ मिले,
उनके लिए प्यार-मोहब्बत एक वरदान है।
प्यार में जिन्हें धोखा और जुदाई ही मिले,
उनके लिए ये तो जीते-जी मरने के समान है।
प्यार जिन्हें सच्चा मिल जाता यारों,
उनके जीवन में बहार ही बहार है।
जिनको मिलती बेवफ़ाई और जुदाई प्यार में,
उनके जीवन में पतझड़ के ही मौसम।
आनी नहीं फिर कोई कभी बसंत बहार,
दुआ करना कभी ना बिछड़े किसी का प्यार।