प्यार लफ़्जों में कहा
प्यार लफ़्जों में कहा


मोहब्बत है हमें आपसे,
जितनी आसमान को छू सके।
ताकी ज़िंदगी भर आपका
हाथ थाम सके।
क्यों की तू ही मेरा सहारा,
तू ही मेरी सांस।
यादों में तू है,
ख्यालों में भी तू।
कसमों के बेड से सच है
प्यार लफ़्ज़ों में कहा।