प्यार की सच्चाई
प्यार की सच्चाई


प्यार करना तुमसे यही सच्चाई है
पर समाज के सामने कई बार
समझौते की बात आई है
कुछ प्यार करने वाले प्यार तो करते हैं
पर समाज से भी डरते हैं
हर प्यार करने वाला इसी तरह जी रहा है
समाज की बातों को होंठ बंद कर सी रहा है
प्यार की खातिर कड़वे घूट पी रहा है
प्यार करना तुमसे यही सच्चाई है
पर समाज के सामने कई बार
समझौते की बात आई है
परिवार तो मान भी जाए
परन्तु समाज का क्या किया जाए
प्यार भी करना है निभाना भी है
जताना भी है फिर बताना क्यों नहीं
प्यार किया है तो जताओ भी
समाज से मत घबराओ जी
प्यार करना तुमसे यही सच्चाई है
पर समाज के सामने कई बार
समझौते की बात आई है।