The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW
The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW

Krishna Bansal

Abstract Inspirational Others

4.0  

Krishna Bansal

Abstract Inspirational Others

प्यार-- एक अनुभूति

प्यार-- एक अनुभूति

1 min
271


कहा जाता है 

प्यार किया नहीं जाता 

हो जाता है 

मुझे भी प्यार हो गया है 

किससे 

यह मैं नहीं जानती 

आप कहते हैं 

प्यार करने के लिए 

दूसरा चाहिए 

चलो मान ली 

आपकी बात 

यह दूसरा भी मैं ही हूं 

प्रथम धर्म तो व्यक्ति का 

अपने प्रति ही है

सच्चाई यह है कि

मैं प्यार में सराबोर हूं। 


जैसे चश्मे से जल निकलता है

आजकल मेरे अंतर्मन चश्मे से 

प्यार बहता है 

मैं जैसे तरल पदार्थ बन 

नदी का बहाव बन गई हूं 

झरने से झर झर झरता 

पानी बन गई हूं 

मैं भार हीन हो गई हूं 

हवा का हल्का सा झोंका

मुझे झकझोर जाता है 

अब मैं हवा के साथ उड़ती हूँ।


लोग कहते हैं 

मेरे चेहरे पर एक आभा आ गई है

मैं शहद की मिठास 

गुलाब की सुगंध 

ओस की छूअन

मधुर संगीत की धुन 

धरती की गरिमा 

जल की तरलता 

सूरज की पहली किरण 

चांद की धीमी नीली रोशनी 

सब मुझ से प्रस्फुटित हो रहें है 

क्योंकि मैं प्यार में सराबोर हूं।


ऐसा लगता है मानो

घृणा, क्रोध, मोह, 

लोभ, अहंकार 

सब नकारात्मक भावनाएं शून्य हो गई हैं

संघर्ष तनाव दबाव सब स्वाहा हो गए हैं 

क्योंकि मैं प्यार में सराबोर हूं।


मेरे लिए अब सब बराबर हैं 

पशु पक्षी कीट पतंगे वनस्पति

आदमी, औरत और बच्चे 

क्योंकि मैं प्यार में सराबोर हूँ।


सीमित से असीमित की ओर अग्रसर हूँ।

क्योंकि मैं प्यार में सराबोर हूँ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract