पुकार लेना
पुकार लेना


मिल जाए फुर्सत
दुनियादारी से तुमको
तो आ करके तुम
पुकार लेना मुझको
तोड़ दो मौन अब बस
टुकड़ों टुकड़ों में मुझको
ना बिखरने दो मुझको
शायद अनसुना कर रहे हो
या शायद कुछ विचार रहे हो
या जिम्मेदारियां शायद
मुझसे ज्यादा है तुम पर
पर अब कुछ और नहीं
जब भी फुर्सत मिले
या जब कहना हो कुछ
तब लेना पुकार
मैं यहीं हूँ
सदा थी
सदा हूँ
मैं यहीं हूँ।