STORYMIRROR

Rinki Raut

Drama

2  

Rinki Raut

Drama

पतझड़

पतझड़

1 min
756


पत्तों का गिरना

फूलों का झड़ना

टूट-टूट कर

बिखर जाना


पतझड़

मिटकर

फिर से नया बन जाना

राख से आबाद होना

पतझड़ ही है


पुरानी यादें

बातें और लम्हे

कब टूटेगा मन की

शाख से


वो टूटे तो कुछ

नया खिले

वो बिखरे तो

तो नया जमे


सूखी तपती धरती

जैसा मन

बादल देखते ही

यादें महकने

लगती है


बहुत दिनों से हूँ

मैं पतझड़ के

इंतजार में

पतझड़ के

इंतजार में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama