प्रकृति का गहना
प्रकृति का गहना




पंछी का उड़ना,
पेड़ों का हिलना,
फूलों का खिलना,
हवा का चलना,
नदी का बहना,
यही है प्रकृति का असली गहना,
कोयल का चहकना,
फूलों का महकना,
चींटी का चलना,
गौरेया का मटकना,
पानी का बहना,
यही है प्रकृति का असली गहना,
वृक्ष लताओं का हवा में झूलना,
बादलों का निरंतर चलते रहना,
बारिश का होना,
पपीहे का गाना,
पंछियों का यूं आगे बढ़ते ही जाना,
यही है प्रकृति का असली गहना।