विश्वास की किरणें उजागर हो,
जो आशा की आभा फैलायें,
संकट के बादलों को पीछे छोड़,
नये उत्सव की बेला हम लायें |
समाज में प्रेरणा की बूँदें गिरायें,
उम्मीद की पुकार खुलकर सुनायें,
कठिनाइयों को चुनौती मानकर,
नये मार्ग पर आगे बढ़ते जायें |
बलिदान की चाह में हौसला पायें ,
सहस की राहों को चुनते जायें,
समाज को सजग और सशक्त बनायें,
नए दरवाजों को ख
ोल सपने सजायें |
एकता की शक्ति को महसूस करें,
भाईचारे को बढ़ावा देकर आगे बढ़ायें,
हर दिल में नयी उम्मीद जगायें,
प्रेम और सद्भावना से जीवन सजायें ||