पिया ओ पिया ज़रा सुन तो सही।
पिया ओ पिया ज़रा सुन तो सही।


पिया ओ पिया ज़रा सुन तो सही।
ज़रा सुन तो सही ओ पिया
क्या कहता है ये मेरा जिया
ज़रा देख तो मेरा पागलपन
सब कुछ भूल जाती हूँ
बस याद रहता है नाम तेरा
मेरे लबो की हँसी बनकर
हँसता है, मुस्कुराता है तू
तुझे याद करने से जिन्दा हूँ मैं
मेरा जहाँ, मेरी दुनिया है तू
खोई रहूं तेरे ख्यालों में हर दम
तेरी ही बाँहों में निकले ये दम
पिया ओ पिया ज़रा सुन तो सही।