dr vandna Sharma

Romance

5.0  

dr vandna Sharma

Romance

पिया ओ पिया ज़रा सुन तो सही

पिया ओ पिया ज़रा सुन तो सही

1 min
159


ज़रा सुन तो सही ओ पिया 

क्या कहता है ये मेरा जिया 

ज़रा देख तो मेरा पागलपन 

सब कुछ भूल जाती हूँ। 


बस याद रहता है नाम तेरा 

मेरे लबों की हँसी बनकर 

हँसता है, मुस्कराता है तू 

तुझे याद करने से जिन्दा हूँ मैं। 


मेरा जहाँ, मेरी दुनिया है तू 

खोयी रहूं तेरे ख्यालों में हरदम 

तेरी ही बाँहों में निकले ये दम 

पिया ओ पिया ज़रा सुन तो सही। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance