STORYMIRROR

Meera Raikwar

Abstract

3  

Meera Raikwar

Abstract

फलों का राजा

फलों का राजा

1 min
259


गरमी आई

आमों की याद आई

मीठे रसीले

विभिन्न प्रकार के

मिलते पीले

सुंदर रंग लिए


रौनक होते

बाजार के घर के 

नामों को जानिये

दशहरी हापुस

लंगड़ा चौसा


 हां जो है न लंगड़ा

और बादामी

मालदा तोतापुरी

तोते जैसा मैं

तोतापुरी आंध्रा से

 हापुस मीठा 


हिमसागर पीला

बैगनफल्ली

नाम अनेेेकों पर

सबके सब

मीठे गुदैले पीले


मुस्काते सब

देख मुझे छोडते

न संग मेरा

बनाते खट्टी मिट्ठी

मस्त मिष्ठान

खाते सब ले स्वाद 

संतुष्ट होते

इसलिए कहाता

फलों का राजा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract