पहली मुलाकात
पहली मुलाकात
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
एक सुहानी सी सुबह थी
मैं उनकी यादों में खोई थी
जागी थी आंखें मगर मैं सोई थी
तभी मेरी नज़रों ने उनका दीदार किया
जो दिल मे था प्यार वो आंखों में आ गया
नज़रों से नज़र मिली दिल से मिला दिल
rgb(55, 71, 79); background-color: rgb(255, 255, 255);">मेरे सूने से दिल मे सज गयी एक महफ़िल
हुज़ूर हमारी निगाहों के शिकार हो गए
मुस्कराहट पर निसार हो गए
हम उनकी मुहब्बत के तलबगार हो गए
फिर क्या था 'मन'दो जिस्म एक जान हो गए।