पहला प्यार
पहला प्यार




बस इतनी सी मन्नत है मेरी कि
तू मुस्कुराये तो मै तेरे लबों पर आने
वाली मुस्कान बन जाऊं।।
तेरे साथ मुझे जिन्दगी का ये सफर
सुहाना लगा हैं,इस सुहाने सफर की बस मैं
एकलौती हकदार बन जाऊं।।
हो कोई गम तुझे तो उस गम की मैं दवा बन जाऊं
और तेरा हाथ पकड़ कर तेरे ऊपर आने वाली
मुश्किलों को पार करने वाली तेरी वो शहजादी बन जाऊं।।
हमारी ये मोहब्बत युही हमेशा चलती रहें,
बस मैं तेरी इस मोहब्बत की हक़दार बन जाऊं।।
तुझ से ही मेरी जिंदगी की हर एक आरज़ू,
ताउम्र तेरे लिए जाना, मैं तेरी जान बन जाऊं।।