पानी की क़ीमत
पानी की क़ीमत


यूँ पानी को व्यर्थ गँवाने वालो,
जो घन्टों मीलो दूर चले,
पानी की क़ीमत उनसे जानो।
आराम से देर तक नहाने वालो,
जो बर्तन में एक एक बून्द भरे,
पानी की क़ीमत उनसे जानो।
पानी से खेल बनाने वालो,
जो रेगिस्तान मे भटक रहे हैं,
पानी की क़ीमत उनसे जानो।
तुम पानी खत्म होनें पर रोये,
जो बिन् पानी पिये ही सोये,
पानी की क़ीमत उनसे जानो।
कोई पानी पीने को रोता है,
कोई पानी खोने पर रोता है।
कहीं ठन्डा है, कही गन्दा है,
कहीं मीठा है, कही कङवा है।
बिन पानी सब सूख रहा है,
बिन बरसात सब सूख रहा है।
तभी तो पानी बेच रहा है,
फिर भी पानी सींच रहा है।
जो पानी की क़ीमत ना समझा,
उसका जीवन बस सूख रहा है।
तुम पानी की क़ीमत को समझो,
पानी बचाओ, जीवन बचाओ।