"नज़रें"
"नज़रें"


नजरों से नजरें मिली, वो मुस्कुरा गया
उसका यूँ मुस्कुराना, मेरा दिल धड़का गया
नज़रों का नज़रों से यूं मिलना
जानेमन, यूँ सितम ढा गया
नजरों ने नज़रों से क्या बात की
खुमार बन, नशा सा छा गया
दिल की भाषा नजरें ही समझती हैं
मेरा दिल गैर की पनाहों में आ गया
दिन का चैन कहीं गुम हो गया
रातों को भी विराम नहीं पाती हूँ
आईने में "शकुन" खुद को निहार शर्माती हूँ
सुर्ख होते गालों को, पल्लू में छुपाती हूं
कहीं जमाने की नजर ना लग जाये
यही सोच-सोच घबराती हूँ
तुम्हारे छूने के ख्याल मात्र से
मैं सिहर- सिहर जाती हूँ
तुम्हें ही ढूंढ़ती रहती हैं ये नजरें
एक पल भी सुकून नहीं पाती हूँ
तुम्हारे आने की आहट मात्र से
पंखुडी से गुलाब बन जाती हूँ।