STORYMIRROR

Sunil Kumar

Inspirational

3  

Sunil Kumar

Inspirational

नारी नारायणी

नारी नारायणी

1 min
187


नारी तू नारायणी जीवन भर कष्ट उठाती है 

मां-बहन-बेटी-बहू कितने फर्ज निभाती है।


सुख हो या दुःख सदा साथ निभाती है 

नारी तू नारायणी अपना फर्ज निभाती है।


बेटी रूप में घर बाबुल का चहकाती है

पत्नी रूप में घर पति का महकाती है

नारी तू नारायणी जीवन भर कष्ट उठाती है।


भाई की कलाई पर बांध स्नेह का धागा 

रक्षा कवच बन जाती है

वक्त पड़े तो तू दुर्गा-चण्डी-काली बन जाती है

नारी तू नारायणी जीवन भर कष्ट उठाती है। 


ईश्वर का तू वरदान अनोखा

सृष्टि का आधार कहलाती है

नारी तू नारायणी जीवन भर साथ निभाती है।



Rate this content
Log in