मुंशी
मुंशी

1 min

167
हे विधाता
कौन है मुंशी तुम्हारा
कैसे हिसाब रखता है
गलती किसकी और
किसके खाते में लिखता है
एक बात और
मुंशी तुम्हारा
दुष्टजन से मिला हुआ है
उसको छोड़
सज्जन को जल्दी
वापस बुलाता है
एक काम कर
सही एजेंसी से जांच कर
या तो कुछ नियम बदल
या उस मुंशी का तबादला कर।