मुझसे वादा करना
मुझसे वादा करना

1 min

211
चाँद मुझसे एक वादा करना
तारों की बारात संग चलना
मैं सूरज हूँ, तुम मेरी चंदा
मेरी नियति है, तन्हा जलना
मैंने स्वीकार किया जलना
चाँद, मगर तू शीतल बनना
मैं कर्म और पुरुषार्थ पथ
तू प्रेम पथ का साथी बनना
मैं सूरज, तू चंदा है, हमको
मिलजुलकर सृष्टि को तकना
नहीं जीवों में इतनी शक्ति कि
सीखें हम बिन वो जी सकना
मैं स्थित प्रज्ञ सूरज हूँ तू तो
कलाबाज़ चाँद क्या कहना
विनती है तुझसे एक ही तू
नित संबल प्रेमियों का बनना।