मुझे साथ अपने लेके चलता नहीं
मुझे साथ अपने लेके चलता नहीं


मुझे इतना प्यार वो करता ही नही
मुझे साथ अपने लेके चलता ही नही
मुझे इश्क है तुझसे,तेरे हुस्न से नही
पर मेरी बात का यकीं वो करता ही नही
भूखा रहता हूँ,प्यासा रहता हूँ
तेरे बिन वो सनम रुवासा रहता हूँ,
मेरी आंसुओं की कीमत वो पहचानता नही
दर-दर भटकता रहता हूँ,पल-पल घुटता रहता हूँ
मेरे इस दर्द-ए-दिल को वो जानता नही
तुम्हें याद है या भूल गई हो सारी बातें
मेरे सर को गोद में वो अब रखता ही नहीं
तुम मानो या न मानो मुझे प्यार है तुम्ही से
ये' हेमू' तेरा आशिक किसी से डरता नहीं
तुझे प्यार करने में पीछे हटता नहीं
मुझे इतना प्यार वो करता ही नहीं
मुझे साथ अपने लेके चलता ही नहीं।