मुझ पर तेरे प्यार का कर्ज
मुझ पर तेरे प्यार का कर्ज
नवमी तिथि पर सिद्धिदात्री
को करता शत शत प्रणाम
सन्मति और सद् पंथ देकर
मां करना सब पूरण काम
तेरी कृपा से हमें मिला है
मानुष का सुंदर स्वरूप
तेरे वरद से ही हम पार कर
सकेंगे दुनियारूपी भवकूप
मां तुम इतनी शक्ति दो कि
हम निभा सकें सब फर्ज
जन्म जन्म तक बना रहे मां
मुझ पर तेरे प्यार का कर्ज।