मत निराश होना
मत निराश होना
जब भी लगे कि जीवन से हार गए,
तुम दुगने उत्साह से प्रयास करना।
जीवन एक अनोखा अनुभव है,
तुम नित्य निरंतर विकास करना।
राह में मुश्किलें आएँगी जब भी,
तुम पूरी ताकत से उसका सामना करना।
सामने आशाओं का अनंत आकाश है,
तुम तीव्र गति से सपनों की उड़ान भरना ।
मंजिल का रास्ता मुश्किल ही सही,
तुम हौसला कभी भी ना हारना।