मोहब्बत है सिर्फ तुझसे
मोहब्बत है सिर्फ तुझसे
मोहब्बत है मुझे अपनी तन्हाई से
जो तेरी याद के करीब करता है....
मोहब्बत है मुझे उन ख्वाब से
जिनमे सिर्फ तुमको देखा करता है...
मोहब्बत है मुझे गुजरती रात से
जो बीत गयी तेरी याद में....
मोहब्बत है मुझे उस सवाल से
जिसका जवाब सिर्फ तुम हो...
मोहब्बत है मुझे दिल से जो
जो आज भी धड़कता है सिर्फ तेरे लिए...
मोहब्बत है मुझे अपनी सांस से
जिसमे सिर्फ तेरा नाम बसा है...