Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.
Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.

मित्रों से जुड़ना

मित्रों से जुड़ना

1 min
303


आपके फ्रेंड रिक्वेस्टों का,

हम सदा सम्मान करते हैं !

बड़े छोटों से हमको क्या,

सभी को सलाम करते हैं !


आपके प्रोफाइलों के हर

बिन्दुओं को हम देखते हैं !

हमारे मन को जो खींचें

उसे हम स्वीकार करते हैं !


हमारी सोच की झलक,

लेखनी में ही मिलती है !

हमारी भंगिमा की श्रेष्ठता,

तस्वीरों से निकलती है !


उसी को अपना बनाने का,

ह्रदय फिर झूम उठता है !

झटपट अपना बनाने को,

हमारा यह मन मचलता है !


विचारों में कभी-कभी,

विभेद को यदि हम पाएंगे !

गिला शिकवा जुबां पे कभी,

हम भूले से नहीं लायेंगे !


निष्क्रियता असंवेदनशीलता,

के घृणित बू हमें भाते नहीं !

किसी के जुड़ने के बाद भी,

तौड़ना फिर हमें आते नहीं !


मित्र बनके मित्रता की बात,

का तिरस्कार करना नहीं !

फ्रेंड जैसे बन गए हो आज,

मौनता में कभी रहना नहीं !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama