मेरी प्रेरणा बन जाना तुम
मेरी प्रेरणा बन जाना तुम
सहारा ना देना मुझे जब भी मैं,
टूट जाऊं जीवन में ,
मेरी प्रेरणा बन जाना कि मैं,
ख़ुद उठ जाऊं जीवन में,
ना पोंछना आंसू मेरे जब,
निराशा में मैं रोती रहूँ,
हिम्मत इतनी देना की आंसू,
निकलें ही ना मैं हंसती रहूँ,
हारूँ कभी भी जीवन की जंग तो,
सांत्वना ना देना मुझे,
झकझोर दे जो मन मेरा,
कुछ ऐसे ही अल्फ़ाज़ कहना मुझे,
सहारा ना देना मुझे जब भी,
मैं टूट जाऊं जीवन में।
मेरी प्रेरणा बन जाना कि,
मैं ख़ुद उठ जाऊं जीवन में।