मेरी पहचान तुमसे है
मेरी पहचान तुमसे है


मुझे
याद है
तुम
कौन हो
तुम मेरी
प्रेम हो
तुम मेरी
सर्वस्व हो
तुम प्राण हो
तुम मेरे
जीने का
सहारा हो
तुम मेरे
दिल में
रहती हो
तुम मेरे
रोमरोम में हो
धड़कन में हो
तुम हीं
सम्मान हो
तुमसे मैं हूं
तुम मेरी
जान हो
तुम मेरी
सांसों में हो
तुमको
याद कर
मैं खुद को
भूल गया
मुझे खुद
नहीं पता
मैं कौन हूं
मैं खुद को
भूल गया
मेरा पता
तुम बन गई
मेरी पहचान
तुमसे है
सिर्फ तुमसे।