STORYMIRROR

संजय असवाल "नूतन"

Abstract Inspirational Children

4.5  

संजय असवाल "नूतन"

Abstract Inspirational Children

मेरी गैय्या (बाल कविता)

मेरी गैय्या (बाल कविता)

1 min
20


काली काली आंखों वाली 

भोली मेरी गैय्या है, 

बड़े शौक से घास वो चरती

कहती मेरी मैय्या है।


जग में सबसे बड़ी निराली 

हम सब की राज दुलारी है, 

मीठा दूध हमें पिलाती 

लगती सबसे प्यारी है।


चार पैर दो सींगों वाली

मटक मटक वो चलती है,

बैठे बैठे जब मुंह मचकाए 

घंटी गले में उसके बजती है।


कभी गौरी कभी श्यामा 

अक्सर हम उसे बुलाते हैं 

उछल कूद जब वो करती

सब उससे प्यार जताते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract