मेरे सपने मेरे अपने।
मेरे सपने मेरे अपने।




हम सदा साथ-साथ रहेंगे,
हंसते-हंसते जीवन जीएंगे।
बहने ना देंगे इन अनमोल,
आंसुओं का एक भी कतरा।
कोशिश करेंगे सदा तुमको हंसाने की,
देनी पड़ी जान, हंसते-हंसते वो भी देंगे।
पूरी तेरी हर इच्छा और अरमान करेंगे,
हुई नोक-झोंक तो एक-दूजे को माफ़ करेंगे।
सुबह अदरक वाली चाय रोज पिलाएंगे,
रोज तुमको अपने हाथों से गोलगप्पे खिलाएंगे।
जन्मदिन तुम्हारा एक दिन नहीं पूरा साल मनायेंगे,
तुमको धरती पर ही जन्नत का एहसास दिलायेंगे।