मेरे प्यारे मम्मी-पापा
मेरे प्यारे मम्मी-पापा
1 min
3.2K
मम्मी पापा प्यारे हैं,सारे जग से न्यारे हैं।
पापा का है प्यार अनोखा
जैसे शीतल हवा का झोंका।
मम्मी की ममता सबसे प्यारी
सबसे सुंदर सबसे न्यारी,
यह हस्तियां दोनों जान है मेरी ,
मेरे मम्मी पापा पहचान है मेरी।
पापा कहते मेरी बेटी मेरा नाम करेगी,
पूरे देश की सेवा का यह काम करेगी।
मम्मी कहती मेरी बेटी मेरा काम करेगी,
और बड़े होकर टीचर बनेगी बनेगी।
मम्मी पापा प्यारे हैं सारे जग से न्यारे हैं,
पापा का है प्यार अनोखा
जैसे शीतल हवा का झोंका।
मम्मी की ममता सबसे प्यारी
सबसे सुंदर सबसे न्यारी,
यह हस्तियां दोनों जान है मेरी,
मेरे मम्मी पापा पहचान है मेरी।।
