मेरे देश की बात है ये...!!!
मेरे देश की बात है ये...!!!
भारत माँ मेरी आन-बान-शान है !
माँ के पावन चरणों में ही
मेरा कल्याण है।
जम्मू और काश्मीर से कन्याकुमारी तक
कच्छ से असम तक
मेरे देश की बात निराली है !
ऐ देश के दुश्मनों ! सावधान !!!
भारत की सरहदों पर
हमारे वीर सैनिक
तैनात हैं...
वे सजग और समर्थ हैं !
कभी ज़ुर्रत न करना
भारत माँ के
टुकड़े करने की,
वरना तुम
नेस्तनाबूद हो जाओगे
और ज़िक्र भी न होगा तुम्हारा
कभी अफसानों में...!!!