मेरे भारत जैसा देश न कोई दूजा है
मेरे भारत जैसा देश न कोई दूजा है


ये मेरा देश है मेरा भारत देश है,
मुझे जान से प्यारा ये मेरा देश है।
मेरे देश में कितने ही सुंदर गाँव हैं,
सादगी से भरा जहाँ हरएक इंसान है।
मेरे देश के शहरों का मिसाल नहीं है,
आधुनीकरण का वहाँ हिसाब नहीं है।
मेरे देश की नदियाँ बहुत ही चंचल हैं,
जो कल कल कर के बहती रहती हैं।
मेरे देश में ऊँचे ऊँचे सुंदर पर्वत हैं,
जो मेरे भारत देश की अद्भुत शोभा हैं।
मेरे देश में चारों ओर ही हरियाली है,
लहलहाते खेतों की लगी क्यारी है।
यहाँ भाँति भाँति के कई लोग रहते हैं,
जो आपस में सदा मिलकर रहते हैं।
यहाँ दूर दूर से लोग घूमने आते हैं,
प्रकृति का बेहद ही लुत्फ वो उठाते हैं।
काले गोरे का यहाँ कोई भेद नहीं है,
मज़हब की भी दीवार कहीं नहीं है।
मेरे देश के विभिन्न पर्व इसकी शोभा हैं,
मेरे भारत जैसा देश न कोई दूजा है।